मेरठ, अगस्त 5 -- मवाना रोड स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में खेली जा रही सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 शूटिंग प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पुरस्कार वितरण और विजेता प्रतिभागियों के सम्मान ने समारोह को विशेष बना दिया। प्रतियोगिता में देहरादून और नोएडा रीजन के 250 से अधिक स्कूलों के 1200 से अधिक निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में मेरठ जोन से सर्वाधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति रही। एयर पिस्टल अंडर-14 से लेकर अंडर-19 तक की सभी टीम और व्यक्तिगत श्रेणियों में मेरठ, हापुड़, नोएडा, देहरादून, बागपत, बिजनौर, सहारनपुर, गाजियाबाद और खटीमा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अध्यक्षता एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण ने की। मंच पर प्रिंसिपल रूपाली सहगल, वाइस प्रिंसिपल एकता सक्सेना, खेल सचिव विजित चौधरी, और सीबीएसई ...