गाजीपुर, मार्च 1 -- गाजीपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ का द्विवर्षिक अधिवेशन शनिवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि प्रान्तीय अध्यक्ष राम लाल यादव और विशिष्ट अतिथि चतुर्थ श्रेणी प्रान्तीय अध्यक्ष क्रान्ति सिंह रहे। इस दौरान सदस्यों ने बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी को जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मणी त्रिपाठी को जिला मंत्री चुना। कार्यक्रम में प्रान्तीय अध्यक्ष रामलाल यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है, जब तक पुरानी पेंशन नहीं होती है तब तक संघर्ष जारी रहेगा। सरकार को अप्रैल माह तक समय दिया गया है, अगर केन्द्र व राज्य सरकार इस विचार नहीं करती है तो आगे की रणनीति तैयार किया जायेगा। चतुर्थ श्रेणी महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष क्रान्ति सिंह ने कहा कि सासंद व विधायक को दो बार पेंशन मिलता ...