रामपुर, अप्रैल 29 -- क्षेत्र में खनन भरे ओवरलोड डंपर को पकड़ने के दौरान बवाल हो गया। घोसीपुरा में उत्तराखंड के एक अधिकारी के साथ अभद्रता की घटना सामने आई है। उत्तराखंड के संबंधित विभाग के अधिकारी अवैध खनन की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने बालू भरे ओवरलोड डंपर को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ने डंपर दौड़ा दिया। बताते हैं कि अधिकारी ने पीछा कर डंपर को घोसीपुरा में रोक लिया और चालक से खनन संबंधित कागजात दिखाने को कहा। जिस पर डंपर चालक और उसके समर्थकों ने अधिकारी से अभद्रता शुरू कर दी। खनन धंधेबाजों की भीड़ बढ़ती देख अधिकारी बमुश्किल मौके से बचकर निकल सके। सीओ अतुल कुमार पांडे ने घटना की जानकारी से इंकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...