धनबाद, नवम्बर 22 -- धनबाद। धनबाद में बालू खनन घोटाला और शराब सिंडिकेट की गड़बड़ी के बाद कोयले के घालमेल में ईडी की इंट्री हो गई। पहली बार ईडी की टीम ने धनबाद में करीब 17 ठिकानों पर दबिश देकर कोयले के अवैध धंधे में मनी लॉन्ड्रिंग का कनेक्शन खंगाला। ईडी की इस कार्रवाई से धनबाद में हड़कंप है। ईडी की टीम जिन कारोबारियों का घर और दफ्तर खंगाल रही है, उन लोगों की तो दिलों की धड़कन रुकी हुई हैं ही, साथ ही कोयले के काले धंधे से धनाढ्य बने अन्य कारोबारियों की भी सांसें अटक गई हैं। कारोबारियों के मददगार अफसरों में भी बेचैनी देखी जा रही है। एक तरफ धनबाद में ईडी की अंधाधुंध छापेमारी चल रही थी, वहीं दूसरी तरफ कारोबारियों के बीच ईडी जांच के कारणों को समझने की बेकरारी देखी गई। चर्चा तो यह भी है कि ईडी की धमक से कई धंधेबाजों ने धनबाद छोड़ दिया या फिर अपने...