दुमका, जून 25 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा है कि खनन कार्यों में एनजीटी का उल्लंघन नहीं हो इसका संबंधित पदाधिारी ध्यान रखेंगें। आदेश के बाद भी यदि बालू व गिट्टी का अवैध परिवहन किए जाने का मामला यदि सामने आता है तो उस क्षेत्र के सीओ और थानेदार के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। कहा कि बालू उठाव केवल स्टॉक यार्ड से ही हो यह सुनिश्चित कर लें। अवैध माइंनिंग व खनन पर कार्रवाई में तेजी लाएं विभाग बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में अवैध पत्थर, बालू, कोयला खनन की रोकथाम के लिए पूर्व की बैठक में ...