लखीसराय, जून 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। बालू के वाहन से अवैध वसूली के आरोप में लखीसराय में पुलिस की वर्दी एक बार फिर दागदार हुई है। बालू लोड ट्रैक्टर को रोककर अवैध तरीके से रंगदारी के रूप में वसूली करने के आरोप में रामगढ़ चौक थाना के अध्यक्ष मंटू कुमार ने अपने ही थाना के एक दारोगा एवं तीन चौकीदार पर केस दर्ज किया है। अवैध वसूली का केस दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ चौक थाना के दारोगा सत्येन्द्र नारायण सिंह, चौकीदार रौशन राज किरण, भाषो पासवान, चौकीदार सह चालक शिशुपाल कुमार फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाशी एवं गिरफ्तार को लेकर प्रयासरत है। 29 मई को दर्ज कराए गए प्राथमिकी में थानाध्यक्ष ने कहा है कि 28 मई की रात्रि 11 बजे रामगढ़ चौक शेखपुरा रोड में तीन बालू लदे ट्रैक्टर को रोककर थाना की गश्ती वाहन के द्वारा रंगदारी के रूप...