बिहारशरीफ, जून 1 -- बालू लोड ट्रैक्टर ने बाइक में मारा धक्का, कथावाचक की मौत इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कोविल मोड़ के पास हुआ हादसा बाइक पर सवार सहयोगी हुआ जख्मी, किया गया रेफर जहानाबाद के रहने वाले थे कथावाचक इस्लामपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के इस्लामपुर-मुरगांव मार्ग में कोविल मोड़ के पास रविवार को बालू लोड ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया। हादसे में बाइक चला रहे जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना क्षेत्र के सुकियावा गांव निवासी 50 वर्षीय विरेन्द्र शर्मा की मौत हो गयी। वे कथावाचक का काम करते थे। वहीं, बाइक पर सवार उनका सहयोगी घोसी थाना क्षेत्र के मनियावां गांव निवासी मुकेश सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। परिजनों ने बताया कि विरेन्द्र आसपास के जिलों में घूम-घूमकर रामकथा का वाचन करते थे। रविवार ...