आरा, जून 15 -- -चांदी थाना क्षेत्र के तापा मोड़ के समीप रविवार की सुबह हादसा -शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद छानबीन में जुटी पुलिस आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाईवे पर चांदी थाना क्षेत्र के तापा मोड़ के समीप रविवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। उसके मुंह में खून लगा था और बायीं आंख पर काला रंग का धब्बा पाया गया है। हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मृत चालक सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के वेलदारी गांव निवासी स्व. रामायण साह के 50 वर्षीय पुत्र राज किशोर साह थे। वहीं, हादसे को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को मौत की जानकारी दी गई। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। चालक के मौसेरे भाई ने बताया कि वह दो दिन पूर्व बालू लो...