सासाराम, जून 5 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के टीपा बिस्कोमान गोदाम के पास बुधवार की देर रात हाईवा के नीचे दब जाने से चालक सनी यादव (20) की मौत हो गयी। मृतक नौहट्टा थाना क्षेत्र के ही जयंतीपुर गांव के सुनेशर यादव का पुत्र था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौप दिया है। बताया जाता है कि चालक डेहरी की ओर से करीब दस बजे रात में हाईवा से बालू लोड कर टीपा गांव आया था। बिस्कोमान गोदाम के पास बालू डंप कर रहा था। डंप करते समय हाइड्रोलिक फेल कर गया। जिससे हाईवा के डाला का उपरी भाग चालक के ठीक सामने गिर गया। जिससे चालक सनी यादव गाड़ी में ही दब गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, जयंतीपुर के मुखिया उमा चंद्रवंशी पहुंच गये। मुखिया ने दो जेसीबी के सहयोग से रात मे ...