निज संवाददाता, फरवरी 24 -- बिहार की राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां मसौढ़ी थाने के मसौढ़ी-पितमांस रोड पर नूरा कावर के पास रविवार की रात भीषण हादसा हुआ। बालू लदे तेज रफ्तार हाइवा ने सामने से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो और हाइवा सड़क किनारे 10 फीट नीचे पानी के गड्ढ़े में पलट गए। इस घटना में ऑटो चालक सहित सात सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टेम्पो चालक की पहचान हांसाडीह गांव निवासी सुशील कुमार के रूप में हुई है। सवारों में विनय कुमार बिंद, रमेश उर्फ गुंगा बिंद, मतेन्द्र बिंद, उमेश बिंद, जितेंद्र बिंद शामिल हैं। एक मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है। सभी डोरीपर गांव के रहने वाले थे। सभी ढलाई का काम कर ऑटो से अपने गांव वापस लौट रहे थे। फिलहाल गड्ढे में अन्य को ढूंढ़ा जा रहा है। पुलिस ने वाहनों को गड्ढा से निकालने...