मुंगेर, मार्च 11 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सफियासराय थानान्तर्गत डकरा सतखजुरिया के समीप सोमवार की दोपहर बालू लदा एक हाइवा की चपेट में आकर सतखजुरिया निवासी हेमंत कुमार के 03 वर्षीय पुत्र हेमांक कुमार की कुचलकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद एकत्रित हुए परिजन व ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ कर चालक जितेन्द्र पासवान की जमकर धुनाई कर दी। आक्रोशित भीड़ की पिटाई से चालक अधमरा हो गया। जबकि ट्रक का खलासी भागने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची सफियासराय थाना की पुलिस ने भीड़ से चालक को बचा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना के बाद आक्रोशित परिजन मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिए। करीब 2 घंटा बाद सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार, जमालपुर बीडीओ, राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुरूप समुचित मुआव...