रांची, नवम्बर 16 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे पुलिस ने खान निरीक्षक रोशन कुमार के बयान पर 29 सितंबर को बड़ाम रिंग रोड पर बालू लदे वाहन मालिक, चालक और इसमें शामिल अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। थानेदार रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 29 सितंबर को रात गश्ती के दौरान एएसआई बलभद्र कुमार ने एक बालू लदे बिना नंबर के वाहन को पकड़ा था। उस समय चालक संतोष मुंडा ने वाहन और बालू से संबधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया और अभी तक चालक और मालिक द्वारा खनन कार्यालय में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं इसलिए खान निरीक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...