कन्नौज, जून 25 -- गुगरापुर। संवाददाता गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में संयोगिता मार्ग पर मंगलवार देर शाम बालू लादकर कर जा रहे बेकाबू डंफर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। उधर घटना के बाद चालक डंपर समेत मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटनास्थल पर ही दोनों शव रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार और सीओ सिटी अभिषेक कुमार अजेय ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया। सराय से एक डंफर बालू लादकर गोसाईं दासपुर की ओर जा रहा था। वहीं गुगरापुर का 22 वर्षीय प्रभाकांत पुत्र उमाशंकर वर्मा अपने दोस्त गुगरापुर के मजरा हंशपुरवा निवासी 20 वर्षीय अजय वर्मा पुत्र बिंदर वर्मा के साथ बाइक से सराय चौराहे की ओर आ रहे थे। इसी बीच गुगरापुर के मजरा पडुवापुर के सा...