कौशाम्बी, जून 24 -- पिपरी थाने के सेंवथा गांव के समीप सोमवार रात बालू लदे बेकाबू डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। तिल्हापुर गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ महंतलाल (36) दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। पखवाड़े भर पहले ही वह गांव आया था। उसके बड़े भाई गया प्रसाद ने बताया कि महंतलाल सोमवार शाम घर से बाइक लेकर किसी काम से नेवादा गया था। लौटते समय रात नौ बजे सेंवथा गांव के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे बेकाबू डंपर ने बाइक को कुचल दिया। हादसे में महंतलाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं, आरोपी चालक डंपर समेत तिल्हापुर मोड़ की ओर भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बदहवास हालत में घटन...