बांका, मई 10 -- अमरपुर(बांका)। निज संवाददाता। अमरपुर शाहकुंड पथ पर डुमरिया गांव के समीप शुक्रवार को बालू लदे पिक अप वैन के धक्के से ई रिक्शा पर बैठे छह लोग जख्मी हो गए। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में भागलुपर रेफर किया गया है। मृतक अमरपुर के ही मकदुमा की रहने वाले थे जबकि घायलों में तीन अमरपुर के ही आसपास के एवं दो लोग खगड़िया के रहने वाले बताए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहकुंड की ओर से आ रही ई रिक्शा पर छह लोग बैठे थे तथा वह सभी कामदेवपुर जा रहे थे। डुमरिया गांव के लौगांय मोड़ पर पहुंचते ही अमरपुर की ओर से तेज गति से जा रही पिक अप वैन अनियंत्रित हो गई तथा ई रिक्शा में धक्का मार दिया। जिसमें ई रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि उसमें बैठे सभी छह लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्ह...