अररिया, सितम्बर 23 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जप्त किया। जब्त किए गए ट्रैक्टरों को फारबिसगंज थाना में जमा कर सीजर बनाया गया है। खनन विभाग के निरीक्षक मो.अरमान के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गई। जब्त किए गए ट्रैक्टरों में से एक पर लगभग 1 लाख 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं दोनों ट्रैक्टरों का कुल मिलाकर फाइन करीब दो लाख 10 हजार रुपये तक पहुंचेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...