झांसी, फरवरी 15 -- झांसी, संवाददाता एरच थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ। बेंदा रोड पर शनिवार सुबह पानी की टंकी के पास बालू लदे डंपर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में भतीजी के पैर पूजने जा रही बुआ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवक घायल हो गया। वहीं घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने डंपर में तोड़-फोड़ कर दी। पुलिस ने मामला शांत कराकर जांच शुरू कर दी है। गांव कठर्री निवासी कृष्णा देवी पत्नी प्रहलाद यादव के रिश्तेदारी में भाई की बेटी की बीती देर रात एरच के एक लॉज से शादी हुई थी। शनिवार विदाई सहित पांव पूजन की रस्में अदा होनी थी। सुबह-सुबह वह बहन के बेटे गांव गौरा निवासी संतोष यादव के साथ उसमें शामिल होने जा रही थीं। जैसे ही संतोष बाइक लेकर बेंदा रोड पर पानी की टंकी के पास पहुंचा, तभी घाट से बालू लादकर आ रहा डंपर टक्कर मारता ...