झांसी, फरवरी 22 -- झांसी, संवाददाता कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव मोती कटरा में शनिवार शाम बालू लदे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण हो गए। वहां जाम की स्थिति बन गई। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। राठ के मोहल्ला खुशीपुरा निवासी चंद्रप्रकाश बेटा बैजनाथ किसी काम से गुरसरांय आया था। शनिवार की शाम वह अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह बाइक लेकर मोतीकटरा के पास पहुंचा, तभी घाट से बालू लेकर एक डंपर आ रहा था। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, डंपर ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। वहीं चंद्रप्रकाश उछल कर बाइक के पहियों की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फ...