गढ़वा, जनवरी 30 -- रंका, प्रतिनिधि। बाहोकुदर-बेलवादामर जंगल में सोमवार की रात बालू लदे दो ट्रैक्टर के इंजन में आग लगाने की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुरुवार को भेज दिया। यह जानकारी पुलिस निरीक्षक सुभाष कुमार पासवान ने दी। उन्होंने बताया कि मामला प्रकाश में आने के बाद एसपी दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने आसपास के ग्रामीण इलाकों से जानकारी एकत्रित किया। उसी क्रम में थानांतर्गत बाहोकुदर गांव निवासी बिरेंद्र सिंह उर्फ राहुल सिंह व रामलाल सिंह के अलावा बाराडीह गांव निवासी बसंत सिंह उर्फ सावना सिंह की घटना में संलिप्त होने की सूचना ...