मिर्जापुर, जून 13 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद । चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह गोपीगंज मार्ग पर तिलठी गांव के पास ट्रैक्टर व बाइक के टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया । भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र के कठौता गांव निवासी 24 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र राजेश कुमार व 20 वर्षीय राज कुमार पुत्र विजय कुमार गुरुवार की रात साढ़े दस बजे अपने बाइक से एक बारात में सामिल होने चील्ह थाना क्षेत्र के बास्थान गांव में जा रहे थे l चील्ह थाना क्षेत्र के तिलठी गांव के पास पहुंचे, चिल्ह की तरफ़ से गोपीगंज की तरफ जा रहा बालू लदे ट्रेक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया l जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए l मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की सहायता से दोनों घायलों को ए...