भागलपुर, नवम्बर 22 -- गोराडीह संवाददाता गोराडीह थाना क्षेत्र के पहाड़िया स्थान के पास शुक्रवार की सुबह पांच बजे भागलपुर-कोतवाली मुख्य सड़क पर बेलगाम बालू लदे ट्रैक्टर ने जुगाड़ गाड़ी को रौंद डाला। जिससे जुगाड़ गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गरोहतिया गांव के मो. सेजाम उर्फ आशिक के रूप में की गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर गोराडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जुगाड़ चालक गोराडीह तरफ जा रहा था। तभी समने से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया। जिससे जुगाड़ गाड़ी पलट गई। इस दौरान ट्रैक्टर उसके चालक को कुचलते हुए जुगाड़ गाड़ी पर चढ़ गया। जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों ने बताया क...