मिर्जापुर, जुलाई 5 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर हंसवार गांव के सामने शुक्रवार की शाम चार बजे बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र अपने ननिहाल में रहता था। पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। मध्य प्रदेश के रीवां जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के बिरादेई गांव निवासी 20 वर्षीय अनुराग सिंह चंदेल पुत्र वीरेंद्र बहादुर सिंह चंदेल जिगना के गौरा गांव के शिवराजपुर मजरे में अपनी नानी अमरावती देवी के यहां बचपन से रहते थे। यहीं रहकर पठन-पाठन करते थे। प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। कुछ दिनों पूर्व ही घर आए थे। शाम घर से बाइक लेकर हरगढ़ बाजार किसी काम से जा रहे थे। हंसवार गांव के पास सामने से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर-ट...