गिरडीह, जून 26 -- बिरनी। सीओ संदीप मधेशिया ने गुरुवार को बालू लदे बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर को जब्त कर बिरनी थाना को सौंप दिया। सीओ मधेशिया ने जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान तेतरिया-सलैडीह मोड़ के पास बालू लदा ट्रैक्टर दिखा। ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, परन्तु चालक वाहन लेकर भागने लगा। कुछ दूर में चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर भाग गया। बाद में अपने ड्राइवर की मदद से ट्रैक्टर को थाने तक लाया गया। सीओ ने थाना प्रभारी को प्राथमिकी के लिए निर्देश दिया है। वहीं सीओ की इस कार्रवाई के खिलाफ सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा ने कहा कि जो लगातार बालू का उठाव कर महंगे दामों में बिहार भेजते हैं सीओ उसपर करवाई नहीं करते हैं। वहां से प्रत्येक महीना वसूली आती है और जो अपने क्षेत्र में अबुआ आवास एवं निजी कामों के लिए एक दो ट्रैक्टर बालू का उठाव...