गढ़वा, जून 11 -- रंका। थानांतर्गत क्षेत्र के अनहर गांव के किनारे स्थित कनहर नदी से पिछले एक सप्ताह से अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है। दर्जनभर से अधिक बालू कारोबारियों द्वारा बेखौफ होकर जेसीबी मशीनों की मदद से बालू की ढुलाई की जा रही थी। सोमवार रात चुतरु पंचायत के मुखिया मो. खालिद और उनके समर्थकों ने बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मुखिया मो. खालिद ने बताया कि चुतरु गांव का रहने वाला व्यक्त अवैध कारोबार का मुख्य सरगना है। उसके साथ करीब दर्जनभर लोग जुड़े हुए हैं। कनहर नदी के अनहर घाट से प्रतिदिन लगभग डेढ़ दर्जन ट्रैक्टरों के माध्यम से रनपुरा, चिनियां और रंका थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर व बरदरी समेत कई गांवों में ऊंचे दामों पर बालू की बिक्री की जा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस अवैध कारोबार में क्षेत्र के प्...