औरंगाबाद, अगस्त 1 -- दाउदनगर थाना क्षेत्र के संसा व करमाही के बीच बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। यह हादसा बुधवार को हुआ, जब तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। घायलों की पहचान अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के करपीडीह निवासी किशोरी शरण और बेलखरी निवासी सचिन कुमार के रूप में की गई है। दोनों को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को जब्त कर थाना लाया। गुरुवार को औरंगाबाद के खान निरीक्षक राजू कुमार ने थाने में पहुंचकर बालू लदे ट्रैक्टर की जांच की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ट्रैक्टर से अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जा रहा था। इस संबंध में खान निरीक्षक ने ट्रैक्टर चालक एवं मालिक...