नवादा, मई 11 -- रोह, निज प्रतिनिधि रोह थाना क्षेत्र के दिरमोबारा में आहर के पास शनिवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान महरावां गांव निवासी अजीत यादव के 17 वर्षीय पुत्र संटू कुमार के रूप में हुई है। वह इंटरमीडिएट का छात्र था। घायल युवक रौशन कुमार को गंभीर स्थिति में नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से गुस्साए लोगों ने रोह बाजार में तीन मुहानी के पास शव रखकर घंटों सड़क जाम रखा। लोग मौके पर एसपी को बुलाने और दोषी पुलिसकर्मी को निलंबित करने एवं दिन में बालू गाड़ी के आवागमन पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। घटनास्थल के आसपास के लोगों के मुताबिक पुलिस बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा कर रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर आहर में पलट गई। जिससे दबकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घट...