बांका, अगस्त 21 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बारा गांव में मंगलवार की रात अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों ने खूब उत्पात मचाया। आधे दर्जन ट्रैक्टरों ने रात भर कैलाश पहाड़ी और घोड़बहियार बालू घाट से बालू चोरी कर ढुलाई करता रहा। बेलगाम ट्रैक्टरों ने गांव में पांच महीने पहले बने पीसीसी सड़क को तोड़ डाला और बिजली पोल को धक्का मारकर धाराशाई कर दिया। जिससे करंट युक्त बिजली का तार सड़क पर झूलता रहा। इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह बालू माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीण दिनकर पंडित, राजकिशोर पंडित, सत्यम कुमार, भैरव नाथ पंडित, छेदी पंडित, चंदेश्वरी पंडित, गोविंद पंडित, अमर आनंद, भज्जू पंडित, श्यामा ननद पंडित, लक्ष्मी नारायण पंडित, अशोक कुमार पंडित आदि ने इस संबंध में बांका डीएम, खनन विभाग और बेलहर थानाध्यक्ष को आव...