मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीतामढ़ी के महिंदवाड़ा थाना इलाके में रामपुरहरि पुल के पास शनिवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे बालू लदे ट्रक और स्कॉर्पियो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो पर सवार उसके चालक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर रामपुरहरि थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा दलबल के साथ पहुंचे। महिंदवारा थाने की पुलिस भी आई। स्कॉर्पियो में फंसे घायल चार लोगों को पुलिस ने बाहर निकाला और इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। वहीं, घटनास्थल पर ही मरे स्कार्पियो चालक और उसमें सवार महिला के शव को महिंदवाड़ा पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रामपुरहरि थानाध्यक्ष ने बताया घटना महिंदवाड़ा थाना इलाके में पड़ता है। सीतामढ़ी की ओर से स...