छपरा, जुलाई 28 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पुछरी नहर के समीप बालू लदे खड़े ट्रक व बाइक की टक्कर के बाद घायल 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक थानाक्षेत्र के ही पिठौरी तख्त निवासी स्व. विनोदानन्द शर्मा का पुत्र राहुल कुमार शर्मा बताया जाता है। रविवार की देर रात को वह घर लौट रहा था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात्रि के लगभग ग्यारह बजे एनएच 331 पर पुछरी नहर के पास एक बालू लदा ट्रक खड़ा था। राहुल बाइक से घर लौट रहा था। रात्रि होने के कारण वह अनियंत्रित हो गया और बाइक ट्रक की पिछले हिस्से में जा टकराया। टक्कर के बाद युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में ही वह घटना स्थल पर अचेत होकर गिर गया। अचेत अवस्था में देख स्थानीय लोगों ने उसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को घटना स्थल से उठा कर अस्पताल लायी। ज...