छपरा, फरवरी 13 -- * छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाने के समीप घटित हुई घटना * मृतक भेल्दी थाने के सोनहो गांव का,परिजनों में मची चीख-पुकार भेल्दी,एक संवाददाता। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाने के समीप बुधवार की रात बालू से लदे एक ट्रक ने बाइक चालक को रौंद दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक हबीब आलम(37) भेल्दी थाने के सोनहो गांव का बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के सोनहो गांव के हबीब आलम अपने बाइक से छपरा से घर लौट रहे थे । जैसे ही भेल्दी थाने के समीप पहुचे कि मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे बालू से लदी ट्रक ने रौंद दिया इससे बाइक चालक हबीब आलम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा जिससे पुलिस ने उसे धर-दबोचा। हबीब आलम के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों मे...