जमुई, अगस्त 18 -- लक्ष्मीपुर, नि. स. लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र में बालू लदे तेज गति का ट्रक ने एक दो वर्षीय बालक को कुचल दिया। जिससे मौके पर बालक की मौत हो गई। घटना रविवार को पूर्वाह्न रतनपुर केनुह्ट सड़क स्थित हथियावार गांव में उस समय घटी। जब एक दो वर्षीय बालक अपने घर से दूसरे घर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर भागने लगा। लेकिन ग्रामीण ट्रक को पीछा करते हुए केवला गांव के समीप पकड़ लिया। इस दौरान ट्रक चालक भागने में सफल रहा।इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर आवागवन बाधित कर दिया।मृत बालक की पहचान हथियावर निवासी पवन यादव के पुत्र चिंटू के रूप में किया गया घटना के बाद घर में कोहराम मंच गया मृत बालक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।मृत बालक की मां के विलाप से वहां जमा भीड़ के आंखे नम हो जाया करता था ग्र...