जमुई, नवम्बर 24 -- जमुई, नगर संवाददाता जमुई-गिद्धौर बायपास रोड पर बानपुर गांव के पास सोमवार को बालू से भरे एक ट्रक की टक्कर से विद्युत पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जोरदार टक्कर लगते ही बिजली का खंभा टूटकर तारों सहित सड़क के उपर लटक गया, जिससे गुजरने वाले वाहनों और पैदल राहगीरों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया। लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर बालू लदे ट्रकों की आवाजाही लगातार बनी रहती है, जिसके कारण सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। भारी वाहनों की तेज रफ्तार और अनियंत्रित संचालन से दुर्घटना का डर हमेशा बना रहता है। ग्रामीणों के अनुसार, इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग को शिकायत की गई, लेकिन अब तक स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले...