बलिया, दिसम्बर 11 -- भरौली। स्थानीय गोलम्बर पर गुरुवार की सुबह लाल बालू लदे ट्रक से कार की टक्कर हो गयी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि उसमें सवार चालक समेत दो लोग बाल-बाल बच गये। बताया जाता है कि गोलम्बर से गुजरने वाली ट्रकों के सीधे नरही होकर बलिया की ओर जाने वाले ट्रकों पर प्रतिबंध है। इसके लिए बैरियर लगाने के साथ ही वहां पर सुबह से शाम तक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी जाती है। गुरुवार की सुबह नो इंट्री जोन (बैरियर) को पार करने की हड़बड़ी में ट्रक ने कार में टक्कर मार दिया। लोगों का कहना है कि जिस ट्रक से हादसा हुआ है उसका चालक एक हाथ में कुछ दूरी पर खड़े जवानों को देने के लिए पैसा निकालकर रखा था। कार चालक संतोष चौहान का कहना था कि वह चालक के साथ लखनऊ पटना जा रहे थे। बताया कि पुलिस ने ट्रक को पकड़ा है और उसके मालिक के आने का इं...