छपरा, अप्रैल 19 -- डोरीगंज, एक संवाददाता।छपरा-पटना मुख्य मार्ग एन एच 19 फोरलेन सड़क पर भोजपुर से बालू लाद कर आ रहे 14 पहिया ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के ननौउर गांव निवासी कृष्णा प्रसाद का लगभग 30 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार के रूप में हुई। मृतक आशुतोष अपनी बाइक से घर ननौउर से छपरा जा रहा था तभी जाने के क्रम में छपरा से पहले ही डोरीगंज थाना क्षेत्र के झंगा चौक के माधुरी पेट्रोल पंप के समीप सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण बाइक सवार अनियंत्रित होकर जा रहे ट्रक के आगे बाए तरफ चक्का के पास जा गिरा और बालू लदा ट्रक उसके सिर पर चढ़ गया। घटना की सूचना पर डोरीगंज थाने के अपर थानाध्यक्ष निर्मला सुमन,पी एस आई धीरेन्द्र कुमार, पी एस आई विवेक कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच श...