आरा, सितम्बर 26 -- कोईलवर, एक संवाददाता। सकड्डी-नासरीगंज पथ पर शुक्रवार की सुबह बालू लदे ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। चांदी थाना क्षेत्र के हरदास टोला पुल के पास उक्त सड़क दुर्घटना हुई। जानकारी के मुताबिक पटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के फैजलाबाद भेलवाड़ा निवासी झपसी साव के 53 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार गुप्ता गुरुवार को चांदी थाना क्षेत्र के लोदीपुर स्थित अपने ससुराल आए थे। शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे वह अपने बाइक से पटना लौट रहे थे। इसी दौरान हरदासटोला पुल के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और वह सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। स्थानीय लोगों ने चांदी पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंच जख्मी हालत में उसे अस्पताल पहुंचाने की कवायद की। कोईलवर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद...