बक्सर, जून 13 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर। बालू लदे ट्रकों को अवैध तरीके से जिले से पार कराने के आरोप में एक दरोगा को पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें यह सामने आया था कि ट्रैफिक में तैनात एसआई सुनील राय बालू लदे ट्रकों को अवैध तरीके से पार कर रहे है। पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने इसकी जांच करायी। जिसमें मामला सही साबित हुआ। यह भी बात सामने आयी कि सुनील राय का बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों से ताल्लुकात भी है। इसके बाद एक्शन लेते हुये एसपी ने दरोगा सुनील राय को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों से आम जनता को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है। इसे लेकर कई बार डीएम व एसपी ने अभियान भी चलाया था। जिसमें...