छपरा, नवम्बर 25 -- छपरा, हमारे संवाददाता। बालू लदे ट्रकों को जबरन रोकने, ड्राइवरों को थाना सिरिस्ता में बंद कर भयादोहन करते हुए बिना किसी वैधानिक प्रक्रिया के छोड़ने के आरोप में जिले के नगरा थानाध्यक्ष और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में शिकायत प्राप्त हुई थी । गंभीर आरोपों की जांच एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह से कराई गई और जांच सही पायी गयी । उनकी रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की गई और थाना अध्यक्ष राहुल कुमार शाह को निलंबित किया गया । साथ ही चौकीदार 2/15 संतोष मांझी पर भी कार्रवाई की गई है । उक्त दोनों कर्मियों का मुख्यालय निलंबन अवधि में पुलिस केन्द्र, सारण निर्धारित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...