रामगढ़, नवम्बर 17 -- गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने जिला खनन पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है। डीसी ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लकए अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से काम करने को कहा है। इसी क्रम में विगत दिनों गोला रजरप्पा मोड़ के समीप अवैध बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टर को स्थानीय पुलिस ने जब्त कर जिला खनन पदाधिकारी को सूचित किया गया था। पुलिस को देखकर दोनों ट्रैक्टरों के चालक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गए। बाद में पुलिस ने दोनों बालू लदे ट्रैक्टरों को थाना ले गई। उपायुक्त के निर्देश पर खान निरीक्षक इस मामले की जांच की गई। जांच के क्रम में बालू लदे दोनों ट्रैक्टर में 100-100 घन फीट बालू लदा हुआ प...