नवादा, अगस्त 27 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा पुलिस द्वारा अवैध बालू खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने मुफस्सिल व नगर थाना क्षेत्रों में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बालू लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। घटना मंगलवार की बतायी जाती है। मामले में सभी चार ट्रैक्टरों के मालिक व चालकों समेत आठ के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। ताजा घटनाक्रम में मुफस्सिल पुलिस ने गोरीघाट इलाके में छापेमारी कर पंचाने नदी से बालू लेकर भाग रहे तीन ट्रैक्टरों को घेराबंदी कर जब्त कर लिया। मुफस्सिल पुलिस को रूस्तमपुर गांव के समीप स्थित पंचाने नदी में अवैध खनन व परिवहन की सूचना मिली थी। सूचना पर टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। परंतु पुलिस को देखकर ट्रैक्टरों के चालक बालू को हाईड्रोलिक सिस्टम से गिरा...