मिर्जापुर, नवम्बर 30 -- हलिया हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के हलिया-लालगंज मार्ग पर मवई कला गांव से शनिवार की सुबह परिवहन विभाग के पीटीओ ने ओवर लोड बालू लदा हाइवा पकड़ कर सीज करने के बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिए। पुलिस ने बालू लदे हाइवा को थाना परिसर में खड़ा करा लिया। परिवहन विभाग के पीटीओ महेंद्र पाण्डेय ने सुबह हलिया-लालगंज मार्ग मवई कला गांव से ओवर लोड बालू लेकर आ रहे हाइवा वाहन को रोककर परिवहन से संबंधित कागज़ात की मांग की। तब चालक संबंधित कागजात नहीं दिखा पाया। पीटीओ महेंद्र पाण्डेय ने हाइवा को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिए।पीटीओ की कार्रवाई से ओवर लोड परिवहन करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। परिवहन विभाग के पीटीओ महेंद्र पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्र में ओवर लोड वाहनों के खिलाफ अभियान शुरु किया गया है।

हिंदी हिन्द...