बेगुसराय, मई 17 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के शुक्कन टोल विष्णुपुर स्थित कृषि फार्म के समीप खातोपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर उजला बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलकर 55 वर्षीय बच्चू ठाकुर की मौत हो गयी। वह लाखो पंचायत की धबौली पंचायत के वार्ड-2 सीतारामपुर गांव निवासी स्व. बटोरन ठाकुर का पुत्र था। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। सदर अस्पताल पहुंचे रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि बच्चू ठाकुर जिला मुख्यालय स्थित काली स्थान चौक के समीप रिमझिम नामक सैलून में कारीगर के तौर पर बतौर मजदूर काम करता था। मजदूरी से आयी आमदन...