पाकुड़, नवम्बर 13 -- हिरणपुर। एसं थाना क्षेत्र के दुलमीडांगा चेकपोस्ट पर मंगलवार को एक चालक ने दुस्साहस का परिचय देते हुए बालू लदी ट्रक लेकर फरार हो गया। इस घटना ने प्रशासनिक अमले को सकते में डाल दिया है। मामले में चेकपोस्ट पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात जनसेवक सेबेन हेम्ब्रम ने संबंधित चालक और वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 11 नवंबर की सुबह करीब साढ़े नौ बजे जेएच 16 जे 5651 नंबर का बालू लदा ट्रक दुलमीडांगा चेकपोस्ट पर जांच के लिए पहुंचा। मजिस्ट्रेट ने जब चालक से माइनिंग चालान दिखाने को कहा तो वह टालमटोल करने लगा। शक होने पर मजिस्ट्रेट ने ट्रक को साइड में खड़ा करवा दिया ताकि कागजात की जांच की जा सके। इस दौरान चालक ने मौका पाकर दुस्साहसपूर्वक ट्रक स्टार्ट किया और जबरन लेकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद कर्म...