बांका, दिसम्बर 30 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के इंग्लिश मोड़ शंभूगंज पथ पर बेला गांव के समीप सोमवार की सुबह बालू लदे ऑटो के धक्के से एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि बेला गांव के 70 वर्षीय नेपाली राणा सुबह शौच के लिए घर से निकल कर सड़क पार कर रहे थे, इस बीच इंग्लिश मोड़ की ओर से तेज गति से आ रही बालू लदी ऑटो ने उन्हें धक्का मार दिया तथा वहां से भागने में सफल रहा। इधर इस दुर्घटना में बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस वहां पहुंची तथा उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉ अमित कुमार शर्मा ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...