समस्तीपुर, अप्रैल 10 -- रोसड़ा। गुरुवार की अहले सुबह शहर के कठरबन्नी मोहल्ला काली मंदिर के समीप एसएच 55 पर एक अनियंत्रित हाइवा किराना दुकान में घुस गयी। जिससे दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं उक्त बिल्डिंग का अन्य तीन दुकान का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे लाखों रुपये की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं हाइवा का अगला हिस्सा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। घटना के बाद चालक भी फरार बताया जा रहा है। इधर, सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाने का प्रयास करने में जुटी रही। पर बालू लोड होने के कारण शाम तक हाइवा हटाया नहीं जा सका। रेस्क्यू के लिए क्रेन भी बुलाया गया, पर हाइवा को हटाने में सफल नहीं हो सका। सड़क के बीचोबीच हाइवा की ट्र...