बांका, जुलाई 27 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर शाहकुंड पथ पर किरणपुर चौक के पोसतिया बहियार के समीप शुक्रवार की देर रात को शाहकुंड की ओर जा रही बालू लदा पिकअप वैन के पलटने से उस पर बैठे पांच मजदूरों में से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि अन्य चार मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक व घायल मजदूर अमरपुर के किरणपुर का रहने वाला था। मृतक मजदूर की पहचान योगेन्द्र तांती के पुत्र छोटू तांती(20) के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिरैया गांव के छोटू तांती, कुंदन तांती, छोटू कुमार, अरूण यादव एवं रामविलास पासवान अमरपुर के किसी बालू घाट से पिक अप वैन पर बालू लोड कर शाहकुंड की ओर जा रहे थे। अमरपुर की सीमा पार करते ही शाहकुंड थाना क्षेत्र के किरणपुर चौक के पोसतिया बहियार के समीप पहुंचते ही सामने से आ रहे वाहन से बचने के दौर...