देवघर, दिसम्बर 25 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना के भौंरा जमुआ गांव के समीप मंगलवार सुबह में तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने बिजली पोल में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। गनिमत रही कि घटना के समय सड़क पर कोई राहगीर मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर तेज गति में था और उसमें बालू लदा था। चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिस कारण ट्रैक्टर सीधे बिजली पोल से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पोल क्षतिग्रस्त हो गयी और ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गयी थी। घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आते देख ट्रैक्टर चालक और सहयोगी मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने सूचना थाना को दी। पुलिस ने दुर्घटनाग...