औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा थाना के सिहाड़ी बाजार में शुक्रवार को एक बालू लदा ट्रैक्टर सब्जी दुकान में घुस गया। इससे सब्जी बिक्रेता 60 वर्षीय कुंती देवी घायल हो गई। साथ में उसी जगह खड़ी एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। दुकान में ट्रैक्टर घुसते गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घायल महिला को स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। ग्रामीणों ने अनुसार ट्रैक्टर बालू लेकर तेज रफ्तार से जा रहा था। अनियंत्रित होकर सिहाड़ी बाजार के एक सब्जी दुकान में घुस गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...