लखीसराय, मई 21 -- कजरा, एक संवाददाता। कजरा-नरोत्तमपुर सड़क मार्ग पर स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी के निकट एक बालू लदे ट्रैक्टर ने 11हजार बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना के बाद बिजली का पोल और तार टूट कर सड़क पर गिर गया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। इस दौरान सड़क पर वाहनों का परिचालन एवं बिजली कुछ देर तक बाधित रही। घटना मंगलवार की सुबह की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोलर पावर प्लांट में व्यापक स्तर पर काम होने से इन दिनों कजरा-नरोत्तमपुर मुख्य मार्ग से होते हुए बड़े-बड़े वाहन गुजरते हैं। इन भीमकाय वाहनों के गुजरने से सड़क की हालत काफी बदतर हो गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। बारिश होने के कारण सड़क पर बने गड्ढों में पानी जमा हो गया है, जिससे आम लोगों का सड़क मार्ग पर चलना द...