गिरडीह, मार्च 6 -- डुमरी,प्रतिनिधि।निमियाघाट थाना क्षेत्र के ईसरी बाजार के समीप बुधवार को बालू लदा ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गट्टीगढ़ निवासी लेख राज साव उर्फ छोटू ईसरी बाजार से डुमरी ओर जा रहा था, इसी क्रम में तेज रफ्तार से डुमरी की ओर से बालू लेकर जा रहा ट्रैक्टर ने बाइक को उक्त स्थान के समीप जोरदार टक्कर मार दिया। इस दुर्टघटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना था टक्कर जोरदार थी कि बाइक लगभग 20 फीट तक सड़क में रगड़ता चला गया। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि धनबाद ले जाने के क्रम में घायल लेखराज साव 37 की मौत हो ग...