गाजीपुर, नवम्बर 13 -- गाजीपुर (दिलदारनगर)। नगसर दिलदारनगर मार्ग पर बहुअरा के गोलाई के पास गुरुवार सुबह बालू से लदा भारी ट्रेलर अचानक बीच सड़क में धस जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। मुख्य मार्ग पर ट्रेलर फंसने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। राहगीरों ने बताया कि ट्रेलर का पहिया सड़क के किनारे गड्ढा होने से वाहन बीच सड़क पर ही अटक गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम को नियंत्रित करने के प्रयास में जुट गई। वहीं, सड़क को पूरी तरह से साफ कराने में तीन से चार घंटे का समय लगने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान राहगीरों, स्कूल जाने वाले छात्रों और यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कई दोपहिया वाहन साइड मार्ग से होकर किसी तरह निकल पाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...